Bollywood

Sara Ali Khan Birthday: सौतेली बेटी सारा के बर्थडे पर करीना ने तोहफे में क्यों भिजवाया कद्दू? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

आप को जानकारी के लिए बता दें कि सारा अली खान अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट (Sara Ali Khan Birthday) कर रही है। जन्मदिन के इस खास मौके पर उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान ने सारा के लिए सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार लूटाया है।

बता दें कि करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ डॉन पोज में सारा अली खान की तस्वीर शेयर की है, लेकिन करीना कपूर ने उसके साथ एक ऐसा कैप्शन लगाया है, जिसे देखकर हर किसी का दिमाग शोक्ड है

Sara Ali Khan Birthday 1
Source – tv9hindi

 

करीना ने दिया ढेर सारा प्यार (Sara Ali Khan Birthday)

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर सारा और सैफ की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इस फोटो में सारा और सैफ ने ब्लैक कोट और पैंट के साथ ब्लैक गॉगल्स और व्हाइट शर्ट पहनी हुई है। करीना ने इस प्यारी सी तस्वीर को कैप्शन दिया, “हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा, तुम्हें ढेर सारा प्यार भेज रही हूं।”

Sara Ali Khan Birthday 2
Source – timesofindia

 

करीना ने भिजवाई कद्दू की सब्जी

करीना ने एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा कि वह “कद्दू की सब्जी भेज रही हैं।” फैंस कन्फ्यूज हो गए क्योंकि उन्हें समझ नहीं आया कि करीना अपनी सौतेली बेटी को कद्दू की सब्जी क्यों दे रही हैं। लेकिन वजह साफ है: करीना की सौतेली बेटी सारा ने कई इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें कद्दू की सब्जी बहुत पसंद है। इसलिए, फैंसी गिफ्ट भेजने के बजाय, करीना ने सारा को उनके जन्मदिन पर उनकी पसंदीदा डिश भेजने का फैसला किया।

Sara Ali Khan Birthday 3
Source – indiaglitz

 

सारा की आने वाली फिल्में

सारा अली खान एक एक्ट्रेस हैं और उनकी जल्द ही कुछ नई फिल्में आने वाली हैं। एक फिल्म का नाम ‘मेट्रो इन डिनो’ है। लोग यह भी कह रहे हैं कि वह आयुष्मान खुराना के साथ एक और फिल्म में काम कर सकती हैं, लेकिन उस फिल्म का अभी कोई नाम नहीं है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस नाम की कंपनी बनाएगी। सारा आखिरी बार किसी फिल्म में नजर आई थीं, जिसका नाम था ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और यह इस साल मार्च में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *