ये है 5 बेस्ट फिल्में, जिसमें भाई ने लिया बहन की बेइज्जती का बदला
एनिमल
जब स्कूल में बहन की रैगिंग हुई तो रणबीर कपूर बहन की बेइज्जती का बदला लेने के लिए बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गए.
गर्व
फिल्म में सलमान की बहन का कुछ लोग रेप कर देते हैं. इसके बाद सलमान बहन के हुए इस बलात्कार का बदला लेने के लिए 18 लोगों को हथौड़े से मार डालता है.
आज का अर्जून
फिल्म में विलेन का बेटा लक्ष्मी को अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी कर लेता है. वह बीवी को बेरहमी से मार देता है. इसके बाद भीमा अपनी बहन का बदल लेता है.
जिद्दी
इस फिल्म में आशीष विद्यार्थी अपनी वाइफ और सनी की बहन का तार से गला घोटकर मार डालता है. इसके बाद सनी देओल आशीष से अपनी बहन की मौत का बदला बेदर्दी से लेता है.
बंधन
इस फिल्म में जब हीरो की बहन पर आंच आती है तो वो अपने जीजा के भी खिलाफ चला जाता है. ये वहीं जीजा है जिन्हें फिल्म में वो पूजता हुआ दिखाई दिया.