Rajasthan weather update: राजस्थान में कैसा रहेगा आज का मौसम, नया सिस्टम हुआ सक्रिय, इन जिलों में होगी भारी बारिश
Rajasthan weather update: आप को बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर से मानसून ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 21 अगस्त बुधवार के दिन उत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
वहीं मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। जिसके प्रभाव से राजस्थान के कई सारे भागों में अगले एक सप्ताह तक मानसून के सक्रिय रहने की काफी ज्यादा संभावना है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस के प्रभाव से भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा औऱ उदयपुर के कुछ हिस्सों में मेघगर्जना के साथ मध्यम से तेज बारिश होने के काफी ज्यादा चांस है।
वहीं अगर जो हम बात करें कोटा, उदयपुर और जयपुर के कुछ इलाकों की तो वहां भी कुछ जिलों में अगले 5-6 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
जोधपुर-बीकानेर के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के संभावना है।
वहीं 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर के कुछ भागों में कही-कहीं भारी बारिश होने के आसार है। वहीं अगर बीकानेर की बात करें तो उनके कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है।
पिछले 24 घंटो में ऐसा रहा है राजस्थान का मौसम (Rajasthan weather update)
अगर पिछले 24 घंटो के मौसम की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में कही-कहीं बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं पूर्वी राजस्थान में कुछ-कुछ जगहों पर मेघगर्जना के साथ बारिश दर्ज की गई है। 3
आप को बता दें कि जयपुर, धौलपुर तथा झालावाड जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्था में सबसे ज्यादा बारिश जयपुर तहसील में 85 मिलीलीटर और पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ के ढाबा में 16 मिलीलीटर बारिश हुई है।