नो प्रेगनेंसी कॉन्ट्रैक्ट: इस फिल्म की शूटिंग से पहले माधुरी दीक्षित से डायरेक्टर ने क्यों भरवाया ‘नो प्रेगनेंसी कॉन्ट्रैक्ट’, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे।
नो प्रेगनेंसी कॉन्ट्रैक्ट: माधुरी दीक्षित वो नाम है जिनकी एक्टिंग से 90 के दशक में फिल्में हिट होती थीं। माधुरी ने अपने अभिनय और नृत्य कौशल से बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है। माधुरी को बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस कहना गलत नहीं होगा. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस का करियर शिखर पर पहुंच गया था. उस वक्त उन्हें बॉलीवुड की हैप्पी क्वीन भी कहा जाता था.
सभी निर्देशक और निर्माता उन्हें फिल्म में एक भूमिका के लिए साइन करने के लिए उत्सुक थे। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें काम करने के लिए कुंवारी होने के बावजूद माधुरी को “नो प्रेगनेंसी कॉन्ट्रैक्ट” पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था। आइए खबर में जानते हैं कि आखिर उन्होंने माधुरी के साथ ऐसा क्यों किया।
आखिर फिल्म डायरेक्टर को किस बात का था डर?
आप को जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म खलनायक 1993 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म जबरदस्त सफल रही थी। दोनों कलाकारों का यह कॉम्बिनेशन बड़े पर्दे पर बेहद सफल रहा। उस वक्त संजय दत्त और माधुरी असल जिंदगी में डेट कर रहे थे। हालांकि, फिल्म के निर्देशक सुभाष घई को फिल्म के मुख्य कलाकारों के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं थी।
लेकिन उन्हें बस इस बात का डर था कि अगर फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी प्रेग्नेंट हो गईं तो उन्हें अरबों का नुकसान हो सकता है। इसके चलते फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने माधुरी से ‘नो प्रेगनेंसी कॉन्ट्रैक्ट’ साइन करवाया। ताकि फिल्म पर असर न पड़े।
उस वक्त माधुरी ने भी किया था ‘नो प्रेगनेंसी कॉन्ट्रैक्ट’ पर साइन
हालांकि, उस समय माधुरी ने अपने और संजय दत्त के रिश्ते पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। अभिनेत्री ने चुपचाप “नो प्रेगनेंसी कॉन्ट्रैक्ट” पर हस्ताक्षर कर दिए। यह फिल्म संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म के दौरान संजय दत्त का नाम मुंबई ब्लास्ट के दौरान सामने आया था।
इसके चलते संजय दत्त को जेल भी जाना पड़ा। इस वजह से उनका रिश्ता खत्म हो गया. माधुरी ने संजय दत्त से दूरी बना ली। इस फिल्म के बाद माधुरी ने 21 साल तक संजय के साथ काम नहीं किया। हालांकि, समय के साथ माधुरी ने अपना मन बदल लिया और लंबे ब्रेक के बाद दोनों कलाकारों ने करण जौहर की फिल्म कलंक में साथ काम किया।