सर्जरी से बिगाडा अपना चेहरा, सोशल मीडिया पर बना मजाक, आयशा टाकिया ने छोडा इंस्टाग्राम!!
'टार्जन' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने आयशा टाकिया अब चकाचौंध दुनिया से हुई दूर.
2 दिन पहले इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आई.
उन्होंने साडी के साथ गोल्ड भी पहना था, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आडे हाथ लिया और ट्रोल करना शुरु किया.
तस्वीर के कमेंट सेक्शन में लोगों ने उनके लुक का मजाक उडाकर कहा कि, 'सर्जरी से अपनी शक्ल बर्बाद करवा ली.'
जिसके बाद उनकी तस्वीर वायरल हो गई और आयशा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया.
यह पहली बार नहीं है, आयशा टाकिया पहले भी कई बार ट्रोलिंग पर अपना गुस्सा जता चूकी है.
डेब्यू फिल्म से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली आयशा ने अबतक 21 फिल्मों में काम किया है.
23 साल की उम्र में आयशा ने बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी रचा ली थी, फिलहाल वे एक बच्चे की मां है.