kangana ranaut on Bollywood: ‘होपलेस प्लेस है बॉलीवुड, टैलेंट से जलते हैं’, ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने से पहले इंडस्ट्री पर जमकर बरसीं कंगना रनौत
kangana ranaut on Bollywood: आप को जानकारी के लिए बता दें कि सांसद बनने के बाद कंगना रनौत ने अपनी पहली फिल्म ‘इमरजेंसी’ से सुर्खियां बटोरीं। यह फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन पहले से ही इस पर रोक लगाने की मांग की जा रही है.
एक्टर कंगना रनौत फिलहाल अपनी फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना ने बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा। अभिनेता ने बॉलीवुड को एक निराशाजनक जगह भी बताया। कंगना रनौत का बयान कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया.
बॉलीवुड है होपलेस पेलेस (kangana ranaut on Bollywood)
कंगना रनौत ने बॉम्बे जर्नी और मैशेबल इंडिया से बात की। इस बीच एक्ट्रेस ने कहा, ‘ज्यादा लोगों को मुझसे दिक्कत नहीं है, वरना जब आप मुझे देखेंगे तो मैं चुनाव जीत गई हूं और इंडस्ट्री से मुझे जो प्यार मिला, वह मेरी बात साबित करता है।’ तो समस्या मुझसे है या उनसे।”
कंगना से बॉलीवुड को बायकॉट करने के बारे में पूछा गया था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “बॉलीवुड…सच कहूं तो यह एक निराशाजनक जगह है, उन्हें कुछ नहीं होगा।” सबसे पहले, वे टैलेंट से ईर्ष्या करते हैं।
टैलेंट को कर देते हैं खत्म
कंगना ने आगे कहा- ‘जो भी इनको टैलेंट दिखता है ना उसका करियर बर्बाद कर देते हैं उसका बॉयकॉट कर देते हैं. गंदा पीआर करके उनको बदनाम करते हैं. अगर किसी में टैलेंट दिख जाए तो उसका करियर खत्म किए बगैर चैन नहीं लेते.’
कंगना ने खरीदा ऑफिस स्पेस
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कंगना मुंबई में अपना बंगला बेचने की योजना बना रही हैं। इस बीच ये भी खबर आ रही है कि एक्टर ने मुंबई में 156 करोड़ रुपये में 407 वर्ग मीटर की जगह खरीदी है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने आर्चीवन की 19वीं मंजिल पर परिसर खरीदा है। कंगना ने पंजीकरण शुल्क के रूप में 937,000 रुपये और 30,000 रुपये स्टांप शुल्क का भुगतान किया।