13 साल लड़ीं Vinesh Phogat, नहीं जीत पाई ओलंपिक मेडल, कहा-मां मैं हार गई…
कल का दिन पूरे भारत के लिए बेहद दु:खदायक रहा। भारतीय खेलप्रेमियों के लिए पेरिस ऑलंपिक्स कभी ना भूल पाने वाला जख्म दे गया। दरअसल महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंची Vinesh Phogat से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। लेकिन फाइनल के दिन उन्हें ज्यादा वजन होने पर डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
इस खबर ने पूरे देश के मेडल की उम्मीद तोड दी। वहीं इस खबर से अपनी जिंदगी के 13 साल कुश्ती में लडने के बाद रेसलर Vinesh Phogat की भी हिंमत तोड दी। 2001 से कुश्ती लड रही Vinesh Phogat ने 2024 में इस खेल को अलविदा कह दिया।
पेरिस ऑलंपिक्स में Vinesh Phogat के करियर का अंत होगा, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था। गोल्ड मेडल के इतने करीब होने के बाद उनको अपनी किस्मत ने धोखा दे दिया।
दरअसल Vinesh Phogat 50 किलोग्राम भारवर्ग में कुश्ती लड रही है। लेकिन फाइनल के दिन फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा था। जिसकी वजह से उन्हें पेरिस ऑलंपिक्स में मुकाबले के लिए अयोग्य करार दे दिया गया। वहीं उन्हें कोई भी मेडल प्राप्त नहीं हुआ।
Vinesh Phogat ने ली कुश्ती से निराशाजनक विदाई
बता दें कि पेरिस ऑलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने के करीब पहुंची Vinesh Phogat को ओवरवेट होने के वजह से अयोग्य करार दिया गया। जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा की।
सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना दु:ख जाहिर करते हुए लिखा, ‘मां कुश्ती मेरे से हार गई, मैं हार गई, माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चूके, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेंशा ऋणी रहूंगी माफी.’
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
Vinesh Phogat का ऑलंपिक्स के इतिहास में ऐसा रहा सफर
जानकारी के लिए बता दें कि Vinesh Phogat ने पहली बार 2016 में ऑलंपिक्स में भाग लिया था। Rio de Janeiro में 48 किलोग्राम भारवर्ग में लडने उतरी थी, लेकिन चोट की वजह से वे बाहर हो गई। वहां उन्होंने 10वां स्थान प्राप्त किया। साल 2020 में टोक्यो ऑलंपिक्स में उन्होंने भाग लिया, यहां भी उनके हाथ निराशा लगी और उन्हें 9वां स्थान मिला।
2024 में पेरिस ऑलंपिक्स उनकी जिंदगी का ऐतिहासिक साल दर्ज हो गया, क्योंकि 50 किलोग्राम भारवर्ग में खेलने उतरी Vinesh Phogat ने भारत को फाइनल तक पहुंचा दिया। लेकिन किस्मत खराब होने के वजह से उन्हें ऑवरवेट का करार दिया गया और वे 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के वजह से बाहर हो गई।
बता दें कि Vinesh Phogat ने फाइनल में पहुंचकर अपना सिल्वर मेडल कायम कर लिया था। लेकिन ऑलंपिक्स के कडे नियमों की वजह से उनको अयोग्य करार दिया गया और सिल्वर मैडल भी नहीं दिया।