अनन्या पांडे से लेकर जाह्नवी कपूर तक, ये 5 यंग एक्ट्रेस कब रचाएंगी शादी? जानिए

जाहन्वी कपूर ने 27 की उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जाह्नवी कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है.

25 साल की उम्र में अनन्या पांडे का नाम भी कई लोगों के साथ जुड चुका है. खबर के मुताबिक इन दिनों अनन्या वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही है.

23 साल की खुशी भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है, खबरों के अनुसार वे जल्दी ही अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना से शादी कर सकती है.

सुहाना खान फेमस स्टार किड में से एक है, उनकी उम्र 24 साल की है. अफवाह के मुताबिक सुहाना खान रिंकू सिंह को डेट कर रही है.

29 साल की सारा अली खान का नाम भी अनेक लोगों के साथ जुड चुका है, उनमें से एक भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल भी शामिल है.