BollywoodTrending

Stree 2 Breaks Records of Jawan: ‘स्त्री 2 ने तोडा शाहरुख खान की सबसे बडी हिट फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड, जानिए कुल कितनी हुई कमाई’

Stree 2 Breaks Records of Jawan: आप को बता दें कि रावकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ भारत की नंबर वन हिंदी फिल्म बन गई है। स्त्री 2 की प्रोडक्शन कंपनियों में से एक मैडॉक फिल्म्स ने इसकी जानकारी दी है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की जवान को लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड दिया है। हालांकि यह सिर्फ हिंदी भाषा में हुआ है।

बता दें कि स्त्री 2 की टीम ने फिल्म के नए रिकॉर्ड की पुष्टि की पोस्टर पर लिखा था, ‘भारतीय बॉक्स ऑफिस की अबतक की नंबर 1 हिंदी फिल्म!!’ उन्होंने लिखा कि, ‘वो स्त्री है औऱ उसने आखिर कर दिखाया… हिंदुस्तान की सबसे बेहतरीन फिल्म…ये इतिहास रचने के लिए सभी प्रशंसकों का बेहद धन्यवाद…स्त्री 2 अभी भी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है…थिएटर आइए और कुछ नए रिकॉर्ड रचते है।’

अब तक कुल कितनी कमाई हुई स्त्री 2 की (Stree 2 Breaks Records of Jawan)

आप को जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि श्रद्धा कपूर औऱ राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 586 करोड रुपए कमाई की है।

Read More: तो क्या प्यार में हैं स्त्री-2 की ‘शमा’, इस बॉलीवुड एक्टर से शादी को लेकर खुद किया खुलासा!!

उन्होंने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘स्त्री 2 ने रचा इतिहास… अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई…जवान के लाइफटाइम बिजनेस को इस फिल्म ने पार कर लिया है। अगला पडाव: 600 करोड क्लब की शुरुआत।’

 

तरुण आदर्श ने आगे बताया कि पांचवे सप्ताह में शुक्रवार को फिल्म ने 3.60 करोड, शनिवार 5.55 करोड, रविवार 6.85 करोड, सोमवार 3.17 करोड, मंगलवार 2.65 करोड। फिल्म ने कुल 586 करोड रुपए का भारत में बिजनेस किया है।

Sacnilk.com के अनुसार भारत में जवान का नेट कलेक्शन, सभी भाषाओं के लिए कुल 640.25 करोड रुपए है। अगर बात करें सिर्फ हिंदी भाषा की तो इसका लाइफटाइम कलेक्शन 582.31 करोड रुपए है।

 

कुछ बातें स्त्री 2 के बारे में (Stree 2 Breaks Records of Jawan)

स्त्री 2 फिल्म निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। इस फिल्म में वरुण धवन और अक्षय कुमार का कैमियो है। स्त्री साल 2018 में रिलीज हुई थी, जो कि पहले से ही एक हिट फिल्म थी।

इस के सिक्वल का इंतजार सभी को था और स्त्री 2 जैसे ही आई वैसे ही इसने सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी औऱ अपारशक्ति खुराना भी है।

One thought on “Stree 2 Breaks Records of Jawan: ‘स्त्री 2 ने तोडा शाहरुख खान की सबसे बडी हिट फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड, जानिए कुल कितनी हुई कमाई’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *