Daljeet Kaur: 2 बार टूटी शादी, अकेले बच्चे संग ऐसे जिंदगी बता रही एक्ट्रेस, बोली- ‘मुझे ये सब मंजूर नहीं’
Daljeet Kaur: जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि टीवी इंडस्ट्री में हाई प्रोफाइल सेलेब्स के रिश्ते हमेंशा से सुर्खियों में बने रहते है। लोग ये सब चीजें जानने में काफी उत्सुक भी रहते है। ऐसे में कभी उनकी शादी की बात तो कभी उनकी तलाक की बात चलती रहती है।
ऐसे में टीवी जगत में भी कई ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने पहले तलाक के बाद अपनी जिंदगी को दूसरा मौका देकर दूसरी बार शादी की है, लेकिन उन्हें या तो फिर से धोखा मिला है या फिर कुछ एक्ट्रेस की जिंदगी बदल गई है।
आज हम आप को इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी दोनों शादी असफल रही है। जी हां यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि Daljeet Kaur है, जो कि इन दिनों अपने दूसरे तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
अकेले बच्चों संग ऐसे अपनी लाइफ जी रही है Daljeet Kaur
आप को बता दें कि Daljeet Kaur की दूसरी शादी भी ठीक से नहीं चली। उन्होंने उनके एक्स निखिल पटेल के खिलाफ केन्या और मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई है और तलाक लेने का फैंसला किया है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि शालीन भनोट और Daljeet Kaur की पहली मुलाकात उनके टीवी शॉ ‘कुलवधू’ के सेट पर हुई थी। सेट पर वे पहले दोस्त बनें और फिर एक-दूसरे के प्यार में पड गए। इसके बाद Daljeet Kaur ने 2009 में शालीन भनोट से शादी की, लेकिन 2015 में इनका तलाक हो गया।
इन कपल को एक बेटा भी है, जिसका नाम जेडन भी है। जिसकी कस्टडी एक्ट्रेस के पास है। वह अपने बेटे के साथ आए दिन बाहर घूमने जाती है और जेडन को खुश रखने की पूरी कोशिश करते रहती है। दोनों पति को छोड Daljeet Kaur अब अपने बेटे के संग अकेला जीवन व्यतीत कर रही है।
2 बार टूट चूकी है Daljeet Kaur की शादी
आप को बता दें कि हाल में सोशल मीडिया पर उनके कुछ फैंस ने शालीन भनोट से पैचअप करने की सलाह दी है। इसके बाद Daljeet Kaur ने उन्हें जवाब देते हुए बताया कि उन्हें शालीन को ये जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है, उसके बेटे के साथ क्या हो रहा है या फिर मुझे उसके पास जाना मंजूर नहीं है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि Daljeet Kaur ने पिछले साल 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी की थी। शादी के बाद Daljeet Kaur अपना काम छोडकर अपने बेटे के साथ केन्या शिफ्ट हो गई, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद वे भारत वापस आ गई। इसके बाद उन्होंने कुछ पोस्ट शेयर किए, जिसमें दावा किया गया कि उनके पति निखिल पटेल ने उन्हें धोखा दिया है।