BollywoodViral News

Aaradhya touched feet of Legend Actor: भरी महफिल में आराध्य बच्चन ने छूए इस दिग्गज अभिनेता के पैर, लोग बोले- ‘संस्कार उम्र से बडे है’, देखें वीडियो

Aaradhya touched feet of Legend Actor: आप को जानकारी के लिए बता दें कि साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स 2024 का हाल में ही दुबई में आयोजन हुआ। इस अवार्ड फंक्शन में आराध्य बच्चन ने अपनी माता ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शिरकत दी।

इस मेगा इवेंट में ऐश्वर्या राय ने बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवार्ड अपने नाम किया था। इस दौरान आराध्य का अलग अवतार भी देखने को मिला। इसके अलावा उनकी समझदारी की भी काफी चर्चा हुई, वहीं अब इंटरनेट पर उनके संस्कारो भी खूब चर्चा हो रही है।

जी हां, इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया है कि आराध्य बच्चन दिग्गज एक्टर के पैर छूते नजर आ रही है। इस दौरान उनकी मां ऐश्वर्या राय और उनके कॉ-स्टार चियान विक्रम भी मौजूद है।

Read More: ‘स्त्री 2 ने तोडा शाहरुख खान की सबसे बडी हिट फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड, जानिए कुल कितनी हुई कमाई’

आराध्य ने छुए दिग्गज कलाकार के पैर (Aaradhya touched feet of Legend Actor)

इंटरनेट पर इस वीडियो ने खूब धमाल मचाया। इस वीडियो को देखने के बाद ऐश्वर्या और आराध्य दोनों की विनम्र छवि की बातें हो रही है। यह दिल छू लेने वाला सारे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बन गया और सोशल मीडिया खूब प्रशंशा हुई।

दरअसल जब ऐश्वर्या बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवार्ड लेकर चियान विक्रम के साथ नीचे आई तो वहां से शिव राजकुमार गुजर रहे थे। चियान विक्रम उनसे बात करने लगे, इस पर जैसे ही ऐश्वर्या राय की नजर पडी वो भी गई और उन्होंने भी प्रणाम किया।

इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी आराध्य का परिचय कराया। मां के इशारों पर आराध्य ने पहले हाथ जोडकर प्रणाम किया और फिर झुककर पैर भी छूए। सभी मौजूद लोग ये सारा दृश्य देखते रह गए और शिव राजकुमार ने आराध्य को आशीर्वाद भी दिया।

यहां आप वीडियो देख सकते है….

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

 

लोगों ने दिया इस पर रिएक्शन (Aaradhya touched feet of Legend Actor)

जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि फिल्मी दुनिया में अक्सर सांस्कृतिक मूल्यों को नजरअंदाज किया जाता है, वहीं ऐश्वर्या राय ने हमेंशा अपने इन मूल्यों को संजोने के लिए जानी जाती है। वे इनके साथ अपनी बेटी का भी पालन-पोषण कर रही है। आराध्य का ये वीडियो देखने के बाद सभी ऐश्वर्या के साथ आराध्य की भी तारीफ कर रहे है।

वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने कमेंट किया। इसमें एक यूजर ने लिखा कि, ‘ऐश्वर्या ने एक संस्कारी बेटी की परवरिश की है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘बच्चन परिवार और ऐश्वर्या दोनों के संस्कार आराध्य में आए है।’ इतना ही नहीं कई लोग आराध्य की तुलना बाकी स्टारकिड्स से भी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *