aditi rao hydari: आप को जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और साउथ अभिनेता सिद्धार्थ एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध चूके है। दोनों साल 2021 से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।
सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने इस साल मार्च में सगाई की थी। ऐसे में अचानक शादी की घोषणा करते हुए उन्होंने अपने प्रशंशकों को एकदम से चौंका दिया। दरअसल दोनों सितारों ने 400 साल पुराने तेलंगाना के श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में गुपचाप शादी कर ली है।
इंस्टाग्राम पर की शादी की घोषणा (aditi rao hydari)
जानकारी के लिए बता दें कि इस नवविवाहित जोडे ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, ‘तुम मेरे सूरज हो, मेरे चंदा और मेरे सभी सितारे हो, हमेंशा पिक्सी सोलमेट बने रहो, हंसी के लिए, कभी बडे न होने के लिए, शाश्वत प्रेम, प्रकाश और जादू के लिए।’ उनकी इस घोषणा से दर्शक काफी खुश हो रहे है और उन्हें कमेंट सेक्शन में बधाई दे रहे है।
View this post on Instagram
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की उम्र में है इतना अंतर (aditi rao hydari)
आप को जानकारी के लिए बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पहली बार साल 2021 में तेलुगु फिल्म महा समुद्रम की शूटिंग के दौरान मिले थे। इसके बाद दोनों के बीच डेटिंग की खबरें साल 2023 में आना शुरु हुई, जब उन्होंने एक वायरल रील में तमिल फिल्म एनिमी के गाने ‘तुम तुम’ पर डांस किया।
बता दें कि अदिति का जन्म 28 अक्तूबर 1986 को आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में हुआ था। फिलहाल अदिति राव हैदरी की उम्र करीब 37 वर्ष है। वहीं सिद्धार्थ का जन्म 17 अप्रैल, 1979 को चैन्नई में हुआ था, जो कि 44 वर्ष के है। दोनों की उम्र के बीच करीब सात साल का अंतर है।
अदिति और सिद्धार्थ के पुराने रिश्ते
अदिति राव हैदरी की पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी। चार साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद सत्यदीप ने भी मसाबा गुप्ता से शादी कर ली। वहीं दूसरी और सिद्धार्थ की भी यह दूसरी शादी है, उनकी पहली शादी मेघना नरायण से हुई थी। दोनों ने साल 2007 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था।
1 thought on “Aditi Rao Hydari: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने गुपचुप रचा ली शादी, जानें दोनों की उम्र में कितना है अंतर? कुछ ऐसी रही दोनों की प्रेम कहानी”