Bollywood

Akshay Kumar Struggle Story: कभी राजेश खन्ना के ऑफिस में अपनी फोटो लेकर जाते थे काम मांगने, कभी सोचा नहीं थी होगी ट्विंकल खन्ना से शादी!!

akshay kumar struggle story: आप को जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को करीब 23 साल हो गए है। ये दोनों एक साथ कैमरे पर अक्सर स्पॉट हो जाते है। दोनों के दो बच्चे है, बेटी का नाम नितारा औऱ बेटे का नाम आरव है।

लेकिन क्या आप जानते है कि अक्षय कुमार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी शादी राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से होंगी। इस बात का खुलासा खुद बॉलीवु़ड एक्टर अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

akshay kumar struggle story 1
Source – timesofindia

 

नहीं सोचा था ट्विंकल खन्ना से होगी शादी (akshay kumar struggle story)

आप को बता दें कि संसद टीवी से बातचीत के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने बारे में खुलकर बातें की थी। इस दौरान एक्टर ने कहा कि, ‘मैनें अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि राजेश खन्ना की बेटी से मेरी शादी होगी। मैं अक्सर राजेश खन्ना की ऑफिस में अपना फोटो ले जाकर उनसे कहता था कि सर मुझे काम दे दीजिए।’

Read More: ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल की एक्ट्रेस सिमरन बुधरुप संग हुई बदसलूकी, लालबागचा राजा पंडाल के बाउंसरों ने दिया जबरदस्ती धक्का!!

कैसी थी महेंदी? (akshay kumar struggle story)

बता दें कि सेलिब्रिटी महेंदी आर्टिस्ट वीना नागडा ने भी पुराने इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को एक सरप्राइज बताया था। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में वीना ने बताया कि,’उनकी महेंदी भी कुछ इस तरह से हुई कि सुबह हम लोग गए थे तो वो प्लेन ड्रेस में बैठी हुई थी।’

akshay kumar struggle story 2
Source – vogue

 

खिलाडी अक्षय कुमार अब इस फिल्म में आएंगे नजर

अपने जन्मदिन के कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘भूत बंगला’ का एलान किया था। इस एलान के साथ अक्षय कुमार ने इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया था, जो की काफी चर्चा में रहा था।

इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा था, ‘भूत बंगला पहला लुक. में 4 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. इस मैजिक को देखने के लिए जुडे रहिए.’ पोस्टर में अक्षय कुमार दूध पीते दिख रहे है तो उनके कंधे पर ब्लैक कैट बैठी हुई है।

One thought on “Akshay Kumar Struggle Story: कभी राजेश खन्ना के ऑफिस में अपनी फोटो लेकर जाते थे काम मांगने, कभी सोचा नहीं थी होगी ट्विंकल खन्ना से शादी!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *