पेरिस ओलंपिक 2024 में Aman Sehrawat ने भारत को दिलाया छठ्ठा मेडल, जीता ब्रॉन्ज मेडल!!
भारत के कुश्ती चेंपियन Aman Sehrawat ने पेरिस ऑलंपिक 2024 में कुश्ती इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। अमन ने प्यूर्तो रिको के पहलवान डारियन क्रूज को 13-5 से हराया है।
देखा जाए तो भारत का इस ऑलंपिक में यह ओवरऑल छठ्ठा मेडल है। इस तरह से भारत ने पिछले 4 ऑलंपिक से कुश्ती में मेडल जीतने की प्रथा को बरकरार रखा है। भारतीय पहलवान साल 2008 से 2024 तक लगातार ऑलंपिक में मेडल जीतते आए है।
Aman Sehrawat पहले ही राउंड में 6-3 से हो गए थे आगे
बता दें कि Aman Sehrawat ने पहले ही राउंड में 6-3 की बढत बना ली थी। इस मुकाबले की उन्होंने शानदार शुरुआत की थी। अमन ने पहले राउंड में शानदार बचाव करते हुए अंक अपने नाम किए।
दूसरे राउंड में Aman Sehrawat ने अपना दबदबा बराकरार रखते हुए 8-5 की बढत बना ली थी। इस दौरान प्रतिद्धंदी क्रूज डैरियव टोई अमन के सामने बिल्कुल बेदम नजर आए और उन्हें ब्रेक तक लेना पड गया। आखिर के बचे हुए एक मिनिट में अमन ने 12-5 की लीड हासिल कर ली थी। समय खत्म होते होते अमन ने 13 पॉइंट लेकर मैच जीता लिया और भारत को छठ्ठा मेडल जीता दिया।
Aman Sehrawat को सेमीफाइनल में मिली एकतरफा हार
बता दें कि Aman Sehrawat क पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जापान के वरीय रेई हिगुची से मुकाबला हुआ। हालांकि इस मैच में अमन सहरावत को हिगुची के खिलाफ 10-10 के बडे अंतर से हार का सामना करना पडा। इसी वजह से अमन सहरावत को ब्ऱॉन्ज मेडल के मैच में उतरना पडा। Aman Sehrawat पेरिस ऑलंपिक में भारत के लिए 57 किलोग्राम भारवर्ग में उतरे थे।
इस तरह Aman Sehrawat ने किया था ओलंपिक के लिए क्वालिफाई
आप को बता दें कि रवि कुमार दहिया ने इसी कैटेगरी में पिछले साल ऑलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल जीताया था। अमन सहरावत ने रवि दहिया को नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स में हराकर ऑलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था।
इसके पहले Aman Sehrawat ने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव पर तकनीकी श्रेष्ठता से 12-0 के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीद जताई थी।
भारत की झोली में अबतक आए 6 मेडल
बता दें कि भारत का पेरिस ओलंपिक में यह छठ्ठा पदक है। इससे पहले निशानेबाजी में मनु भाकर (10 मीटर एयर राइफल), मनु भारत औऱ सबरजोत सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल मिक्ष टीम), स्वप्निल कुसाले (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीते है। वहीं एथलीट नीरज चोपडा ने भालाफेंक में सिल्वर मेडल हासिल किया है।