Malaika Arora Net Worth: बिना फिल्मों में काम किए हुए भी मलाइका अरोडा आखिर कैसे जीती है लग्जीरियस जिंदगी, जानिए नेटवर्थ
Malaika Arora Net Worth: कई सारे आइटम नंबर्स से धूम मचाने वाली मलाइका अरोडा आज करोडों लोगों के दिल में बसी हुई है। मलाइका अरोडा आइटम नंबर्स के लिए लाखों-करोडों रुपए वसूलती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने एक-एक गाने के लिए 1.6 करोड रुपए तक फीस चार्ज करती है। इससे उन्होंने काफी दौलत कमाई है। लेकिन सवाल ये है कि बिना फिल्म किए भी आखिर मलाइका अरोडा किस तरह से अपनी लग्जीरियस जिंदगी जीती है, वो जानने वाले है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।
कई ब्रांड्स का चेहरा है मलाइका अरोडा
आप को बता दें कि मलाइका अरोडा कई कंपनियों की ब्रांड एंबेसेडर है, जिससे उनकी इनकम करोडों रुपए में होती है। इनमें ब्यूटी ब्रांड अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स, लोटस हर्बल्स यूथ आरएक्स, कपिवा ऑनबोर्ड्स, गुलाब ऑयल्स रोप्स और ओरिका स्पाइसेज जैसी कंपनियां शामिल है।
डांस रिएलिटी शोज से कमाती है करोडों (Malaika Arora Net Worth)
बता दें कि मलाइका अरोडा टीवी रिएलटी डांस शोज भी जज करती है। जिनमें ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज बेस्ड डांसर’ जैसे शोज शामिल हैं> इन शोज को जज करने के लिए एक्ट्रेस हर एपिसोड के लाखों रुपए चार्ज करती हैं.
Read More: नहीं थी कोई बीमारी…फिर किन कारणों की वजह से हुआ मलाइका अरोडा के पिता का निधन, जानिए
बेशुमार दौलत की मालकिन है मलाइक अरोडा (Malaika Arora Net Worth)
आप को बता दें कि मलाइका अरोडा बिजनेस की दुनिया में अपने पांव इस तरह से जमा चूकी है कि वे घर बैठे भी अच्छी खासी इनकम कर सकती है। जनसत्ता की खबर के अनुसार मलाइक अरोडा के पास 100 करोड रुपए के संपत्ति है।
मलाइका अरोडा के पास है आलीशान बंगला और लग्जीरियस गाडियां
बता दें कि मलाइका अरोडा के पास मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है। खबरों के अनुसार इसकी कीमत 10 करोड रुपए है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी कारें हैं।
मलाइका अरोड़ा का करियर
बीते कुछ सालों में मलाइका अरोड़ा ने आइटम नंबर्स से दूरी बना ली है। आखिरी बार वे 2022 की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के गाने ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए’ पर डांस करती दिखी थीं।
Pingback: Simran Budharup Lalbaugcha Raja Experience: 'कुमकुम भाग्य' सीरियल की एक्ट्रेस सिमरन बुधरुप संग हुई बदसलूकी, लालबागचा राज