National Cinema Day 2024: सिर्फ 99 रुपए में देखें अपनी फेवरेट फिल्म, जानिए 20 सितंबर को कहां से और कैसे मिलेगा टिकिट
National Cinema Day 2024: आप को बता दें कि 20 सितंबर को पूरे भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में फिल्म प्रेमियों के लिए बडी खुशखबरी है। दरअसल 20 सितंबर को थिएटरवाले दर्शकों के लिए एक बड़ा ऑफर लेकर आए है।
इस दिन आप मात्र ₹99 में अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकते है। नई फिल्म हो या पुरानी, यह ऑफर हर एक फिल्म के लिए वैलिड रहेगा। ऐसे में इस दिन सिनेमाघरों में काफी भीड देखने को मिल सकती है।
बीते साल 13 अक्तूबर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया गया था। लेकिन इस बार यह दिन 20 सितंबर को मनाया जा रहा है, ऐसे में फिल्म प्रेमियों के लिए सस्ते में मूवी देखने का एक शानदार मौका है।
लिमिटेड सीटों पर मिलेगा ऑफर (National Cinema Day 2024)
आप को बता दें कि यह ऑफर मुख्य रुप से नियमित मूवी स्क्रीनिंग पर लागू होता है। 3D, रिक्लाइनर सीटें और प्रीमियम थिएटर इस 99 रुपए की डील में शामिल नहीं है। हाल में कई फिल्में रिलीज हुई है। जिसको लेकर लोगों के बीच उत्साह है। ऐसे में सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी नहीं होने वाली है।
View this post on Instagram
ऑनलाइन यहां कर सकते है बुक
जानकारी के लिए बता दें कि 99 रुपए का टिकिट बुक करना बिल्कुल आसान है औऱ इन्हें दो तरीकों से किया जाता है। जिसमें से एक आसान तरीका बुक माय शॉ और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म से टिकिट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस जैसे सिनेमाघरों की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे ऑनलाइन बुक कर सकते है।
Read More: क्या अनंत अंबानी की शादी में जाने के लिए सेलेब्रिटी को दिए गए थे पैसे? अनन्या पांडे ने बताई सच्चाई
इस तरह कर सकते हैं टिकिट बुक (National Cinema Day 2024)
आप को टिकिट बुक करने के लए सबसे पहले पसंदीदा ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपको अपना स्थान चुनना होगा और 20 सितंबर की तारीख सिलेक्ट करना होगा, जिसके बाद आप आसानी से टिकिट बुक कर सकते है। फिर उपलब्ध फिल्मों और थिएटरों की सूची ब्राउज करें। वह चुनें जिसे आप देखना चाहते है और अपनी सीट बुक करने के लिए आगे बढें।
जिसके बाद आप चेकआउट के दौरान 99 रुपए का ऑफर अपने आप लागु हो जाएगा। एक विकल्प आपके पास और है। जिसमें आप पारंपरिक तरीका पसंद करते है। ऐसे में आप अपने नजदीकी थिएटर में जाकर सीधे काउंटर से टिकिट खरीद सकते है।