Trending

एक समय Arshad Nadeem के पास भाला खरीदने के भी नहीं थे पैसे, फिर भी मेहनत करने से नहीं हटे पीछे, पिता ने बताई संघर्ष से भरी कहानी!!

आप को बता दें कि पंजाब क्षेत्र के खानेवाल गांव के 27 वर्षीय Arshad Nadeem ने भाला फेंक में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। दरअसल जब पाकिस्तान का खेल बॉर्ड ये तय करने में लगा था कि किसका खर्च वहन करना है, तब उन्हें Arshad Nadeem और उनके कोच ही सही लगे, जिनका खर्च पाकिस्तान स्पोर्ट्स बॉर्ड ने वहन किया।

Arshad Nadeem ने रचा इतिहास

जानकारी के लिए बता दें कि 6 फुट और 3 इंचे लंबे पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर Arshad Nadeem ने गुरुवार रात को 92.97 मीटर पर जेवलिन फेंक कर ऑलंपिक्स में एक नया रिकॉर्ड बनाकर अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। भारत के नीरज चोपडा ने इस सीजन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके 89.45 मीटर की दूरी नापकर सिल्वर मेडल हासिल किया।

Arshad Nadeem 1
Source – tv9hindi

 

यह 11 साल बाद पहला अवसर है कि जब Arshad Nadeem ने नीरज चोपडा को पीछे छोड दिया। देखा जाए तो नीरज चोपडा भी अपने करियर में अभी तक 90 मीटर भाला नहीं फेंक पाए है, वहीं Arshad Nadeem ये कारनामा पहले भी कर चूके है।

Arshad Nadeem के पास एक वक्त भाला खरीदने के भी नहीं थे पैसे

एक वक्त ऐसा था कि Arshad Nadeem के पास भाला खरीदने के भी पैसे नहीं थे। Arshad Nadeem के पिता बताया, ‘लोग नहीं जानते कि वो कैसे यहां तक पहुंचा. उसके दोस्त, गांव के लोग औऱ रिश्तेदार उसके लिए चंदा जुटाते थे, जिसकी वजह से वो अभ्यास और प्रतियोगिताओं में भाग लेने दूसरे शहर जा सके।’

Arshad Nadeem के पिता ने बताए राज

पाकिस्तान स्पोर्ट्स बॉर्ड ने सिर्फ अपने 7 एथ्लेट्स को पेरिस भेजा, इनमें से 6 खिलाडी क्वालीफाई करने में असमर्थ रहे। लेकिन Arshad Nadeem ने गोल्ड मेडल जीता, जिसके बाद से उनके घर में जश्न मनने लगा। वहीं उनके माता-पिता ने पूरे गांव में मिठाईयां बांटी।

Arshad Nadeem 2
Source – oneindia

 

इतिहास के पन्नों ने दर्ज होगा Arshad Nadeem का नाम

पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो Arshad Nadeem काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल औऱ कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। दूसरे देश के खिलाडीयों की तरह पूरी सुविधाएं ना मिलने के वाबजूद भी Arshad Nadeem ने वो कारनामा कर दिखाया, जिससे पाकिस्तान के इतिहास के पन्नों में उनका नाम जरुर दर्ज होगा।

Arshad Nadeem 3
Source – tv9hindi

 

Arshad Nadeem ने बनाया महारिकॉर्ड

आपको बता दें कि Arshad Nadeem पाकिस्तान के लिए 32 साल बाद कोई मेडल जीतने वाले खिलाडी बन गए है। इससे पहले 1992 में पाकिस्तान ने बार्सिलोना ऑलंपिक्स के हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा Arshad Nadeem ने 40 साल बाद पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिलाने का काम किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने 1984 के ऑलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *