Trending

‘पुष्पा 2’ के थिएटर्स में आने से पहले फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज! एक्साइटमेंट का नहीं कोई ठिकाना

पुष्पा 2: जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि इस साल कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल आने वाले है, जिसको लेकर फैन्स ब्रेसब्री से इंतेजार कर रहे है और सिनेमाघरों में रिलीज होने को लेकर काफी उत्साह में है।

इन्हीं में से एक साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जून की 2021 में आई सुपरहिट फिल्म पुष्पा का सीक्वल पुष्पा 2 : द रुल भी है। जो कि इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं फैंस भी इसका ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे है।

पुष्पा 2 1
Source – indiatoday

 

यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होने से पहले ही फिल्म मेकर्स ने फैंस को एक सरप्राइज दे दिया है। जिसको देखकर फैंस खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे और ज्यादा एक्साइटेड हो गए है।

बता दें कि पुष्पा 2 फिल्म मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें फहद फासिल भंवर सिंह शेखावत के किरदार में नजर आ रहे है।

पुष्पा 2 : फैंस को मिला मजेदार सरप्राइज

आप को जानकारी के लिए बता दें कि फहद फासिल आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे है। इसी मौके पर पुष्पा:द राइज में उनके किरदार भंवर सिंह शेखावत को काफी आलोचना और तारीफें फैंस की और से मिली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

 

बताया जाता है कि फैंस ने उनके काफी बेहतरीन रोल मानते है। वहीं ये उनके बेहतरीन कामों में से एक है, वैसा भी बताया गया था। ऐसे में फैंस अब ‘पुष्पा 2:द रुल’ के लुक को देखकर काफी हैरान रह गए है औऱ वे अभी से तारीफ के पुल बांधने में लग गए है।

6 दिसंबर को पुष्पा 2 का सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

जानकारी के लिए बता दें कि ‘पुष्पा 2:द रुल’ फिल्म में एक बार फिर फहद फासिल औऱ साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जून के बीच धमाकेदार एक्शन-पैक्ड टक्कर देखने को मिल सकती है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

 

आप जानते ही होंगे कि ‘पुष्पा 2:द रुल’ फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहद फासिल और रश्मिका मंदाना बडे पर्दे पर नजर आने वाले है। इस फिल्म की रिलीज से पहले इसके गानों और टीजर ने जनता के बीच एकतरफा धमाल मचा रखा है।

आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2:द रुल’ के गाने ‘पुष्पा पुष्पा’ औऱ ‘आंगारो’ ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। ऐसे में फैंस अब इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *