Simran Budharup Lalbaugcha Raja Experience: ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल की एक्ट्रेस सिमरन बुधरुप संग हुई बदसलूकी, लालबागचा राजा पंडाल के बाउंसरों ने दिया जबरदस्ती धक्का!!
Simran Budharup Lalbaugcha Raja Experience: आप को बता दें कि मशहूर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की अभिनेत्री सिमरन बुधरुप को लेकर एक खबर सामने आ रही है। दरअसल सिमरन गणेश चतुर्थी के मौके पर बाप्पा का आशीर्वाद लेने मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा गई थी। लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जो कि एक चर्चा का विषय बन गया।
मेरी मां का छीना गया फोन (Simran Budharup Lalbaugcha Raja Experience)
बता दें कि सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस वीडियो शेयर किया और लालबागचा राजा पंडाल के बाउंसरों पर उनके और उनकी मां के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।
सिमरन ने घटना का वर्णन करते हुए बताया कि,’मैं अपनी मां के साथ लालबागचा राजा गई थी, लेकिन वहां के स्टाफ ने अस्वीकार्य वर्ताव करते हुए हमारे अनुभव को खराब कर दिया। एक व्यक्ति ने मेरी मां का फोन छीन लिया, जब वे तस्वीर ले रही थी। ऐसा भी नहीं था कि वे ज्यादा समय ले रही थी। जब मेंने उनसे फोन वापस लेने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे धक्का दे दिया।’
सिमरन ने आगे बताया कि, ‘मैंने बीच-बचाव किया और रिकोर्डिंग करना शुरु किया तो उन्होंने मेरा फोन भी छीनने की कोशिश की, मैंने चिल्लाना शुरु किया और कहा ऐसा क्यों कर रहे है। ऐसे में उन्हें जब पता चला कि मैं एक अभिनेत्री हूं तब वे पीछे हट गए।’
View this post on Instagram
कई भक्तों को करना पडता है बदसलूकी का सामना
सिमरन ने आगे लिखा कि, ‘ये पूरी घटना एक जागरुकता औऱ जबावदेही की आवश्यकता को उजागर करती है। लोग पॉजिटिविटी और भगवान के आशीर्वाद की तलाश में अच्छे मन के साथ ऐसी जगहों पर जाते है। लेकिन हमें आक्रमकता और बदसलूकी का सामना करना पडता है।’
Read More: बिना फिल्मों में काम किए हुए भी मलाइका अरोडा आखिर कैसे जीती है लग्जीरियस जिंदगी, जानिए नेटवर्थ
सिमरन ने बताई वीडियो शेयर करने के पीछे की वजह (Simran Budharup Lalbaugcha Raja Experience)
सिमरन ने आगे लिखा कि, ‘में इस मुद्दे पर सभी लोगों का ध्यान केन्द्रित करने के लिए ये वीडियो शेयर कर रही हूं कि ये वहां आने वाले भक्तों के साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करने के लिए एक चेतावनी के रुप में काम करेगा। आइए हम सभी एक सुरक्षित और पॉजिटिव वातावरण बनाने के लिए मिलकर काम करें।’
ऐसे में फिलहाल अभी तक लालबागचा राजा पंडाल के प्रबंधकों की तरफ से इस मामले को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। उनके बयान के बाद ये सारी चीजें क्लियर होती हुई नजर आएगी।
Pingback: Akshay Kumar Struggle Story: कभी राजेश खन्ना के ऑफिस में अपनी फोटो लेकर जाते थे काम मांगने, कभी सोचा नहीं थी होगी ट्व