Taapsee Pannu Net Worth: 9 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी आखिर कैसे आलीशान जिंदगी जीती है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए कितनी है इनकी नेटवर्थ
Taapsee Pannu Net Worth: जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस है। वे अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल जीती है। तापसी पन्नू की बात करें तो वे करोडों में कमाती है।
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट पर भी काफी खर्च करती है। एक बार तापसी ने इस बारे में बात करते हुए बताया भी था कि वे अपनी डायट पर करीब 1 लाख रुपए खर्च करती है।
आखिर कितनी नेटवर्थ है तापसी पन्नू की? (Taapsee Pannu Net Worth)
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी पन्नू की नेटवर्थ करीब 50 करोड के आसपास है। तापसी पन्नू सबसे ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट्स करके पैसे कमाती है। वे बडे-बडे ब्रांड्स के एड्स करती है। बता दें कि ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वे 2 करोड रुपए चार्ज करती है। वहीं अगर बात करें फिल्म की तो वे 1-2 करोड रुपए कमाती है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पास मुंबई में 3 BHK फ्लैट है। उन्होंने अपने घर का नाम पन्नू पिंड रखा है। इस घर की कीमत करीब 10 करोड के आसपास है। तापसी पन्नू को लग्जरी कार का काफी शौक है। उनके पास जीप कंपास, BMW 3 सीरीज, BMW X1, ऑडी A8L, मर्सिडीज GLE 250D जैसी कारें हे।
Read More: Apple ने लॉन्च की Apple Watch Series 10, जानिए इस इवेंट की लाइव खबरें
अपनी डायट पे इतना खर्च करती है तापसी पन्नू
आप को जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले तापसी ने लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि, ‘में घर जाउंगी तो मुझे चार बातें सुनने को मिलेगी कि अपने डायटिशियन पर इतना ज्यादा पैसा खर्च क्यों कर रही हो.’
उन्होंने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘वे हर महीने 1 लाख रुपए डायटिशियन पर खर्च करती है। मेरी हर मूवी और समय के हिसाब से जरुरत होती है कि किस समय किस तरह का खाना हमें खाना है।’
तापसी पन्नू की ये है फ्लॉप फिल्में (Taapsee Pannu Net Worth)
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, तापसी पन्नू ने 2013 में चश्मे बद्दूर फिल्म से डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट थी। तापसी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें बदला, जुडवा 2, पिंक औऱ बेबी।
हालांकि इसके अलावा उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दी है। जिनमें रनिंग शादी, दिल जंगली, सूरमा, मनमर्जियां, गेम ओवर, सांड की आंख, शाबाश मिठ्ठू, दोबारा और खेल खेल जैसी 9 फिल्में शामिल है।
Pingback: Malaika Arora Father News: नहीं थी कोई बीमारी...फिर किन कारणों की वजह से हुआ मलाइका अरोडा के पिता का निधन, जानिए - Khabar Tra