आखिर कौन है सिंगर AP Dhillon? जिनके घर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ताबडतोड फायरिंग!!

AP Dhillon का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था.

अपनी आगे की पढाई के वे कनाडा शिफ्ट हो गए थे.

AP Dhillon ने अपने करियर की शुरुआत सिंगल ट्रेक 'फेक' औऱ 'फरार' से की थी.

उन्होंने इस के बाद कई गाने गाए, लेकिन उन्हें असली पहचान 2020 में ब्राउन मुंडे ट्रेक से मिली.

इसके बाद AP Dhillon के कई गाने पोपुलर हुए, जिसमें 'एक्सक्यूज', 'विद यू' और 'इनसेन' जैसे शामिल है.

30 अगस्त को उनका लेटेस्ट गाना 'द ब्राउनप्रिंट' रिलीज हुआ है.

पंजाबी सिंगर और रैपर AP Dhillon की लाइफ पर जर्नी पर डॉक्यूमेंट्री भी बन चूकी है.

फ्री प्रेस जर्नल की मानें तो AP Dhillon की नेटवर्थ 83 करोड रुपए है.