आखिर गुजरात में क्यों हो रही है इतनी बारिश, जानिए वजह!!

गुजरात में लगातार भारी बारिश हो रही है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। इस बार बारिश के पैटर्न में काफी बड़ा बदलाव देखा जा रहा है.

बारिश के पेटर्न में ये बदलाव क्लामेट चेंज, तापमान बढने की वजह से हुआ है. मोन्सून में पहले यूपी, बिहार में बाढ आती था, लेकिन अब सूखे राज्यों में बारिश हो रही है.

राजस्थान के रेगिस्तान डूब रहे है, गुजरात के समंदरी इलाके में इतनी बारिश हो गई है कि जिसका अंदाजा मौसम विज्ञानी भी नहीं लगा पा रहे है.

मौसम का हाल बताने वाली प्राइवेट एजेंसी के अनुसार क्लामेट चैंज सबसे बडी वजह है.

मध्यप्रदेश, राजस्थान औऱ गुजरात में भयानक बारिश की वजह से बंगाल की खाडी में मौजूद लो-प्रेशर एरिया का पश्चिमी दिशा की तरफ बढना है.

क्लामेट चैंज की वजह से राज्यों के ऊपर बारिश के पेटर्न में बड़ा बदलाव देखा गया है.

भारतीय मौसम वैज्ञानिक सोमा राय ने बताया है कि पश्चिम बंगाल की और से लो-प्रेशर एरिया बने है, इसकी वजह से बेहिसाब बारिश हो रही है.