जानिए Stree 2 की हिट के बाद इंस्टाग्राम क्वीन कैसे बनी श्रद्धा कपूर?

Stree 2 की सफलता के बाद  इंस्टाग्राम पर श्रद्धा की फैन फॉलोइंग को बढते हुए देखा जा रहा है.

इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर के पूरे हुए 91.5 मिलियन फॉलोअर्स, भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी छोडा पीछे.

सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय विराट कोहली, प्रियंका चोपडा के बाद तीसरी भारतीय सेलेब्रिटी बनी श्रद्धा कपूर.

15 अगस्त को रिलीज हुई Stree 2 ने की अबतक 400 करोड की कमाई.

पहले हफ्ते का रिस्पोन्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले हफ्ते में फिल्म की कमाई कई सारे रिकॉर्ड तोड सकती है.