युजवेंद्र चहल से मिलती झुलती है लसिथ मलिंगा की लव स्टोरी, डांसर से हुआ प्यार!!
लसिथ मलिंगा श्रींलका के एक दिग्गज क्रिकेटर है, उन्होंने कई उपलब्धियों को प्राप्त किया है।
क्रिकेट को छोडकर अगर हम मलिंगा के लव स्टोरी की बात करें तो वो भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल से मिलती जुलती है।
जैसा कि आप जानते है युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा डांसर है, दोनों ने डेटिंग के कुछ समय के बाद शादी की थी।
लसिथ मलिंगा की पत्नी तान्या परेरा भी एक बेहतरीन कोरियोग्राफर और डांसर है।
लसिथ मलिंगा और तान्या परेरा भी मुलाकात एक ऐड शूटिंग के दौरान हुई थी।
तान्या परेरा उस समय इवेंट मैनेजर थी, इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई औऱ बात प्यार में बदल गई।
साल 2010 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। फिलहाल इनका एक बेटा डुविन औऱ बेटी इकीशा है।
लसिथ मलिंगा ने 2011 में टेस्ट और 2019 में वन-डे क्रिकेट से संन्यास लिया था।