भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है.
पृथ्वी शॉ ने हाल में ही अपनी गर्लफ्रेंड निधि तपाडिया को जन्मदिन विश किया.
पृथ्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए निधि को विश किया, निधि ने इसका रिप्लाई किया तो फैन्स को पता लग गया कि पृथ्वी की गर्लफ्रेंड उन्हें किस नाम से बुलाती है.
निधि तपाडिया ने पृथ्वी की पोस्ट पर 'थैंकयू टेडी' और इसके साथ दिल वाला इमोजी भी एटेच किया.
पृथ्वी शॉ को 2023 में अबू धाबी में आइफा अवॉर्ड के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड निधि के साथ पहली बार देखा गया था.
निधि के पेश की बात करें तो वे एक्ट्रेस और मॉडल है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.