पति के शतक पर रोमांटिक हुई अश्विन की पत्नी, इस तरह लुटाया प्यार!!

चैन्नई टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी 376 रन बनाकर, वहीं बांग्लादेश की टीम 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

भारत की औऱ से पहली पारी में आर. अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली, ये उनके करियर का छठ्ठा शतक था.

अश्विन की यह पारी देखकर उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की.

प्रीति ने बीसीसीआई की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'क्या शानदार दिन था आज...'

अश्विन जडेजा की शानदार पारी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाया.

जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके, वहीं सिराज, जडेजा और आकाशदीप को 2-2 विकेट मिले.