धोनी को कभी माफ नहीं करुंगा, मेरे बेटे युवराज को मिले भारत रत्न....

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्डकप 2007 और क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 जिताने वाले युवराज सिंह के पिता योगराज दिनों इन दिनों चर्चाओं में है।

योगराज सिंह ने पूर्व कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी की जमकर आलोचना की है, वहीं युवराज सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है।

योगराज सिंह से पूछा गया कि, 'धोनी को कभी माफ कर पाओगे?' इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 'नहीं, वे अपनी शक्ल आइने में देखें!!'

योगराज सिंह ने कहा कि, 'वह मेरा बेटा है, सम्मान करता हूं, लेकिन उसने जो मेरे बेटे के साथ किया, उसके लिए कभी माफी नहीं दी जा सकती।'

 उन्होंने कहा कि, 'धोनी ने मेरे बेटे की जिंदगी खत्म की है, वह 4-5 साल और क्रिकेट खेल सकता था।'

'ऐसा प्लेयर ना हुआ है और ना आगे होगा, मैं समझता हूं कि युवराज को भारतरत्न देना चाहिए, जो कैंसर से लडकर देश के लिए खेला है।'

बता दें कि 2011 वर्ल्डकप के दौरान उन्हें कैंसर था, ये बात बाद में पता चली। ऐसे में कैंसर से लडकर उन्होंने देश के लिए खेला औऱ भारत को विश्व चैंपियन बनाया.

युवराज सिंह ने 2011 क्रिकेट वर्ल्डकप में 362 रन बनाए थे औऱ 15 विकेट भी ली थी। ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।